img-fluid

Jammu and Kashmir: अवंतीपोरा के नादेर में फिर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा; ऑपरेशन जारी

May 15, 2025

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पुलवामा जिले(Pulwama district) के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों(Pulwama district) और आतंकियों(Terrorists) के बीच मुठभेड़ शुरू(Encounter begins) हो गई। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में हो रही है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। दो दिन पहले शोपियां में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया था।

अधिकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।


शोपियां में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर

इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ शुक्रू जंगल क्षेत्र, केलर में हुई थी। सूत्रों के अनुसार, तीन में से दो आतंकियों की पहचान हो चुकी है। इनके नाम शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार बताया गया है। शाहिद लश्कर का ए ग्रेड आतंकी थी।

श्रीनगर और कुलगाम हमले में वांछित

शाहिद लश्कर का टॉप आतंकी था। वह 8 अप्रैल 2024 को श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट पर फायरिंग में शामिल था, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हुए थे।18 मई 2024 को हीरपोरा में एक बीजेपी सरपंच की हत्या में भी उसकी भूमिका थी। 3 फरवरी 2025 को कुलगाम के बेहिबाग में टेरिटोरियल आर्मी जवान की हत्या में संदिग्ध था। उसने 8 मार्च 2023 को लश्कर में भर्ती ली थी।

दूसरी तरफ अदनान डार 18 अक्टूबर 2024 को वाची (शोपियां) में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था। उसने भी 18 अक्टूबर 2024 को लश्कर जॉइन किया था। तीसरे मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

Share:

  • सीरिया के खूंखार जिहादी नेता संग ट्रंप की ‘टी-पार्टी’, अमेरिका ने ही रखा था 83 करोड़ का इनाम

    Thu May 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America)के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी ‘टी-पार्टी’! ये कोई आम मुलाकात नहीं थी, बल्कि चाय की यह चुस्की(this sip of tea) उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के साथ ली, जिसके सिर पर कभी अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved