img-fluid

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LOC के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर

June 13, 2023

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल के डोबनार इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने बताया है कि इस आतंकी मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. कश्मीर पुलिस जोन ने बताया कि भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एलओसी के पास डोबनार इलाके में संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

भारतीय सेना और राज्य की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहती है. घाटी में चप्पे-चप्पे पर जवानों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाती है, ताकि किसी भी आतंकी घटना को होने से रोका जा सके. एलओसी के पास मौजूद इलाकों में तो सुरक्षा व्यवस्था को तो दुरुस्त करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकी भेजे जाते रहे हैं. ऐसे में उन्हें सीमा पार करने से पहले ढेर करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है.


वहीं, ये पहला मौका नहीं है, जब कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठक से पहले भी कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ हुई थी. जी-20 को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया था. हालांकि, एक महीने पहले 3 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए उन्हें ढेर कर दिया.

श्रीनगर में मौजूद भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने देखा कि सुबह 8.30 बजे माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं. इसके बाद आतंकियों के ऊपर फायरिंग की गई, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए. आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे. उनके पास एके सीरीज के राइफल्स, मैगजीन और गोलियां मिली थीं.

Share:

  • केमिकल भरे टैंकर में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आग लगने से 4 लोगों की मौत

    Tue Jun 13 , 2023
    पुणे । मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर (On Mumbai-Pune Expressway) मंगलवार की दोपहर (Tuesday Afternoon) केमिकल भरे टैंकर में (In Chemical Filled Tanker) आग लगने से (By Fire) 4 लोगों की मौत हो गई (4 People Died) । केमिकल टैंकर के पलटने के बाद उसमें लगी आग से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved