
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। आज सुबह-सुबह पुलवामा के मित्रीगाम इलाके से एनकाउंटर की खबर आ रही है। यहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया। उनका बचना अब मुश्किल लग रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर की जानकारी दी है। कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल जवाब दे रहे हैं।”
26 फरवरी को भी एक टारगेट किलिंग हुई थी। इसमें आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर उस समय गोलीबारी की जब वह पुलवामा के स्थानीय बाजार की तरफ जा रहे थे। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved