
किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने 19 साल की लंबे सर्च के बाद हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार(terrorist arrested) कर लिया है. इससे पहले भी पिछले दिनों लंबे समय से छिप रहे 2 अन्य आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया कि रियासी के अरनास गांव का रहने वाला दुल्ला उर्फ जमील पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तीसरा पूर्व आतंकवादी है जो फरार हो गया था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष पुलिस दल ने विशेष सूचना पर कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और दुल्ला उर्फ जमील को गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में चटरू क्षेत्र के कुंडवार गांव में छुपा हुआ था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved