img-fluid

जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ से जुड़े मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन, जम्मू में 12 जगहों पर छापेमारी

March 19, 2025

जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू के 12 जगहों पर तलाशी अभियान (search operation) चल रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ से संबंधित एक मामले के सिलसिले में छापेमारी (raids) कर रही है।


राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छापेमारी की जा रही है। ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा है। समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर 24 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए भारतीय क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में मामले के सिलसिले में इसी तरह की तलाशी ली थी। इस दौरान एनआईए को संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।

Share:

  • हिंसा के बाद नागपुर में स्थिति नियंत्रण में, संवेदनशील इलाकों में अभी भी कफ्र्यू जारी

    Wed Mar 19 , 2025
    नागपुर. नागपुर (Nagpur) में सोमवार रात हुई हिंसा (violence) के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू अब भी जारी है। पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) रवींद्र कुमार सिंगल (Ravindra Kumar Singal) ने बताया कि स्थिति की समीक्षा दोपहर में की जाएगी। एक अन्य अधिकारी ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved