img-fluid

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिलेंगे 248 करोड़ के अत्याधुनिक हथियार

September 18, 2022

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय आतंकियों के पास भी चीन और पाकिस्तान निर्मित आधुनिक हथियारों की सप्लाई हो रही है. ऐसे में इन आतंकवादियों से लड़ रही जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी अब अत्याधुनिक हथियार मिलने जा रहे हैं. इसके लिए 248 करोड़ रुपये का बजट पास होने की खबर है. माना जा रहा है कि इन हथियारों से पुलिस के जवानों को आतंकियों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ समय पहले अत्याधुनिक हथियारों को लेकर गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था. वहीं अब 19 सितंबर को गृह मंत्रालय की एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह व गृह विभाग के आधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पुलिस को लगभग 248 करोड़ रुपये के नए हथियार खरीदने की मजूंरी मिल सकती है.


केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने कई विंग के साथ इससे मुकाबला कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं हथियारों व अन्य उपकरणों की कमी जरूर थी, जिसे अब पूरा करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.

मालूम हो कि कश्मीर घाटी में पिछले एक साल में कई आतंकियों को मार गिराया गया है, जिसमें आतंकियों के टॉप कमांडर भी शामिल थे. वहीं एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान मारे गए आतंकियों से बरामद हथियारों को देखकर ऐसा लगता है कि चीन और पाकिस्तान निर्मित हथियार इन आतंकियों के पास पहुंच रहे हैं. पुलिस को इनसे मुकाबला करने के लिए भी अत्याधुनिक हथियारों की जरूरत थी.

ऐसे में खबर है कि साल 2020-2021 में भेजे गए प्रस्ताव पर अब मुहर लगने जा रही है और नए सीरीज के हथियारों के साथ अब जवान आतंकवाद से मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम होंगे. कश्मीर समेत जम्मू प्रांत के सीमांत इलाकों में सीमापार घुसपैठ को रोकने के लिए हथियारों के साथ-साथ ड्रोन, एटीं ड्रोन गन, एंटी इनफिलटेरशन ग्रिड के लिए सामान व बुलेट प्रूफ वाहन की जरूरत है.

Share:

  • ताइवान में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके, ट्रेन के डिब्बे पलटे, घर भी तबाह

    Sun Sep 18 , 2022
    ताइपे। ताइवान में रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है। इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved