img-fluid

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

December 09, 2020

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के टिकन इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही हैं. मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है. फायरिंग में एक नागरिक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को टिकन गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकवादियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल आतंकवादियों की कुल संख्या और उनके किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के नगरोटा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 4 आंतकवादियों को मार गिराया था. नरगोटा से पहले 6 नवंबर 2020 को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मेज पंपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था, वहीं एक आतंकवादी को सरेंडर करने पर मजबूर भी किया गया.

Share:

  • चीन हुआ आग बबूला अफसरों पर प्रतिबंध के बाद अमेरिकी राजनयिक को तलब किया

    Wed Dec 9 , 2020
    बीजिंग । अधिकारियों पर प्रतिबंध और ताइवान को सैन्य उपकरणों के बिक्री संबंधी फैसले से चीन (China) बुरी तरह आगबबूला हो गया है। उसने मंगलवार को अमेरिकी राजनयिक (US diplomat) को तलब कर उचित समय पर आवश्यक कदम उठाने की चेतावनी दी है। बतादें कि हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में भूमिका को लेकर अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved