img-fluid

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में मिनी सचिवालय पर आतंकी हमला

September 25, 2020

सुरक्षाबलों ने इलाके में की घेराबंदी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्थित मिनी सचिवालय पर आज सुबह आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाब में भारतीय जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए और आसपास इलाके में कहीं छिप गए। इसके बाद अतिरिक्त फोर्स बुलाकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी हमलावर को घेरने की खबर नहीं आई है। अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल गोलीबारी की वजह से इलाके में दहशत फैली हुई है।

कश्मीर से हर दिन सीमापार से सीजफायर उल्लंघन या आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं। इस बीच भारत ने सीआईसीए की डिजिटल बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर गुरुवार को पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए इस्लामाबाद को सीमापार आतंकवाद को ‘प्रत्यक्ष और परोक्ष’ समर्थन देना बंद करने का सुझाव दिया। इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने एक और मंच का दुरूपयोग भारत के बारे में अपने गलत विचारों को व्यक्त करने के लिए किया।

पाकिस्तान ने एशिया में सहभागिता एवं विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन (सीआईसीए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। सीआईसीए 27 देशों का अंतर सरकारी मंच है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया। बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में टिप्पणी करने का पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है। मंत्रालय ने जोर दिया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

Share:

  • Corona Update Worldः 24 घंटे में मिले 3.08 लाख नए कोरोना मरीज, 74 प्रतिशत मरीज ठीक हुए

    Fri Sep 25 , 2020
    दुनिया में सवा तीन करोड़ कोरोना संक्रमित मृत्यु दर गिरकर 3.04 फीसदी हुई अब तक सवा दो करोड़ लोग ठीक हुए नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस दुनिया के 213 देशों में सवा तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। पिछले 24 घंटे में 3.08 लाख नए कोरोना मामले दर्ज हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved