
नई दिल्ली । जम्मू एवं कश्मीर(Jammu and Kashmir) ने बड़ौदा के खिलाफ (against Baroda)चल रहे एलीट ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी(Elite Group A Ranji Trophy) मुकाबले के तीसरे दिन पिच के साथ रात में छेड़छाड़ (tinkering with pitch at night)करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को यहां के रिलायंस स्टेडियम में कुछ देर तक मैदान पर उतरने से मना कर दिया था। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर ने आरोप लगाया कि क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए घरेलू टीम बड़ौदा को सीधी जीत दिलाने के लिए पिच से छेड़छाड़ की गई। शनिवार को जम्मू कश्मीर के विरोध के कारण पहले सत्र का खेल एक घंटे 25 मिनट तक रुका रहा।
जम्मू-कश्मीर, बड़ौदा और मुंबई ग्रुप ए से नॉकआउट क्वालिफिकेशन दो स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मुंबई ने शनिवार को मेघालय पर पारी और 456 की जीत से बोनस अंक हासिल कर अपना दावा मजबूत कर लिया है। मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद वडोदरा में मुकाबला शनिवार सुबह 10:55 बजे शुरू हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मैच अधिकारियों ने शनिवार को खेल को एक घंटे तक बढ़ा दिया, बड़ौदा क्रिकेट संघ ने कहा पिच में अधिक नमी के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ। यह सर्दियों के मौसम में असामान्य नहीं है।
जम्मू कश्मीर ने तीसरे दिन एक विकेट पर 125 रन से आगे से खेलना शुरू किया और पूरी टीम दूसरी पारी में 284 रन पर आउट हो गई। बड़ौदा को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम स्टंप्स तक दो विकेट पर 58 रन बना चुकी है और उसे अंतिम दिन 307 रन की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved