img-fluid

Jammu Kashmir: CRPF बंकर व्हीकल हादसे में 3 जवानों की मौत, 15 घायल, कुल 23 जवान सवार थे

August 07, 2025

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udhampur) जिले के बसंतगढ़ इलाके के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ ( CRPF) की गाड़ी हादसे (accident) का शिकार हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि उधमपुर जिले में एक वाहन के नाले में गिरने से उसमें सवार सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत जबकि 15 अन्य घायल हो गए.



उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि CRPF बंकर व्हीकल में कुल 23 जवान सवार थे.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “उधमपुर के पास हुए हादसे में सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हूं. देश के प्रति उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे. शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारियों को बेहतर इलाज और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, “उधमपुर: कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ वाहन के सड़क हादसे की खबर चिंताजनक है. इसमें कई बहादुर जवान सवार थे. मैंने अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो खुद हालात पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं. तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव सहायता दी जा रही है.”

 

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद अब क्या करेंगे जस्टिस यशवंत वर्मा, इस्तीफा देंगे या महाभियोग का करेंगे सामना...

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्ली. कैश कांड (Cash scandal) में जांच का सामना कर रहे इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court) के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के तत्काल चीफ जस्टिस की ओर से उन्हें पद से हटाने की सिफारिश और इन हाउस कमेटी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved