
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद (MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) का कहना है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हाउस अरेस्ट (house arrested) कर लिया गया है. वह थोड़ी देर में मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करने वाले थे.
संजय सिंह का दावा है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने गेट के बाहर ताला लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि तानाशाही चरम पर है, मैं इस वक्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है. आज मुझे मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना करना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया. मुझे इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved