
जम्मू । जम्मू-कश्मीर सरकार (Jammu-Kashmir Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए (For PMAY-G Beneficiaries) 272.55 करोड़ रुपये (Rs. 272.55 Crore) जारी किए (Released) । जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए यह राशि जारी की । एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इस राशि में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी 245.30 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा भी शामिल है। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर परिवारों को आवास सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से योजना का प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जमीनी स्तर पर हस्तक्षेपों की एक श्रृंखला शुरू की है।
बयान के अनुसार, विभाग ने पिछले 10 दिनों में पीएमएवाई-जी लाभार्थियों के बीच 200 करोड़ रुपये का वितरण किया है, जिससे 3,450 लाभार्थियों को पहली किस्त, 24388 लाभार्थियों को दूसरी किस्त और 9,860 लाभार्थियों को तीसरी किस्त का भुगतान करने की सुविधा मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved