img-fluid

एलईटी के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया जम्मू-कश्मीर पुलिस ने

August 02, 2023


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर (Along with Other Security Forces) प्रतिबंधित आतंकी संगठन (Banned Terrorist Organization) लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों (Two Hybrid Terrorists) को गिरफ्तार किया (Arrested) । अधिकारियों ने बुधवार को बताया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।


पुलिस ने बताया, “बारामूला शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी पर, पुलिस, सेना (46आरआर) और सीआरपीएफ (53 बटालियन) की एक संयुक्त टीम ने आज़ादगंज ओल्ड टाउन, बारामूला में एक वाहन जांच पोस्‍ट स्‍थापित किया था। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, जिन्होंने भागने की कोशिश की। लेकिन उन्हें चतुराई से पकड़ लिया गया।”

उनकी पहचान बंगला बाग बारामूला निवासी फैसल मजीद गनी और बाग-ए-इस्लाम ओल्ड टाउन बारामूला निवासी नूरुल कामरान गनी के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और उसका एक मैगजीन; पिस्तौल की चार जिंदा गोलियां; और एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार तथा अन्‍य गोला-बारूद बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा, “उन्हें गिरफ्तार कर एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में भेज दिया गया है।” अधिकारियों ने कहा, “प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि दोनों हाइब्रिड आतंकवादी हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बारामूला शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और गोला-बारूद इकट्ठा किया था।”

Share:

  • सदन की कार्यवाही का संचालन नहीं किया सांसदों के हंगामे से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्ली । लोकसभा में (In Lok Sabha) सांसदों के हंगामे से नाराज (Angry with the Ruckus of the MPs) लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of the Lok Sabha) ओम बिरला (Om Birla) ने सदन की कार्यवाही (Proceedings of the House) का संचालन नहीं किया (Did Not Conduct) । लोकसभा में सांसदों के लगातार वेल में आकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved