
डेस्क: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार (04 मई, 2025) को भारतीय सेना के काफिले का एक वाहन सड़क से 700 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा रेस्क्यू फोर्स (SDRF) और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved