img-fluid

जम्मू : श्राइन बोर्ड का ऐलान, आज से माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू होगी

September 17, 2025

नई दिल्ली. श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने एक्स पर घोषणा की है कि यात्रा (Yatra) 17 सितंबर 2025 से फिर शुरू की जाएगी. हालांकि यह निर्णय मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा. बोर्ड ने श्रद्धालुओं (devotees) से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से ही अपडेट लेते रहें. इससे पहले यात्रा 26 अगस्त को एक बड़े हादसे से ठीक पहले रोक दी गई थी.

26 अगस्त के दिन दोपहर करीब 3 बजे भारी बारिश के चलते अधकुवारी के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भारी भूस्खलन हुआ था. यह स्थान कटरा से मंदिर तक 12 किलोमीटर के पैदल मार्ग के बीच में पड़ता है. हादसे के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को स्थगित किया गया.


कटरा बेस कैंप पर श्रद्धालुओं ने यात्रा फिर से शुरू करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. कुछ श्रद्धालु बार-बार सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन श्राइन बोर्ड ने उन्हें रोका. पहले 14 सितंबर को तय थी तिथि.

बारिश और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, वैष्णो देवी से चारधाम यात्रा तक सब बंद
शुरुआत में बोर्ड ने 14 सितंबर को यात्रा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया था लेकिन उस समय भी भारी बारिश के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा. अब बोर्ड ने कहा है कि अगर मौसम ठीक रहा तो 17 सितंबर से यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

प्रसाद वितरण से श्रद्धालुओं में खुशी
इस बीच कुछ दिन पहले श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा था. इस कदम का स्वागत श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने किया. उनका कहना था कि कठिन समय में भी आस्था और भावनाओं का सम्मान किया गया है.

Share:

  • टेरर फंडिंग के शक में बड़ा ऐक्शन, धनबाद समेत देश के 16 जगहो पर NIA का छापा; लाखों रुपए जब्त

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । आतंकी संगठन आईएसआईएस (Terrorist organization ISIS)के विजयनगरम मॉड्यूल(Vijayanagaram module) से कनेक्शन(connection) के शक में एनआईए की टीम(NIA team) ने मंगलवार की सुबह धनबाद के वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास स्थित एक घर में दबिश दी। वहां रहनेवाले एक बड़े टेलर मास्टर सलाउद्दीन अंसारी के बेटे और प्रज्ञा केंद्र से जुड़े शाहबाज अंसारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved