
जम्मू। लगातार दो बार ओलंपिक में पदक जितने वाली पीवी सिंधु (PV Sindhu) के नाम पर जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल (Jammu University’s Gymnasium Hall ) का नाम रखा गया है।
सोमवार को जिम्नेजियम हॉल को पीवी सिंधु को समर्पित करते हुए जम्मू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर मनोज धर ने कहा कि इससे युवाओं में भी खेल रूचि बढ़ेगी। पीवी सिंधु किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह खेल जगत का चमकता हुआ सितारा है। उन्होंने कहा कि जिम्नेजियम हॉल का नाम पीवी सिंधु के नाम पर रखने से यहां पर भी लड़िकयों में भी खेल के प्रति रुचि पैदा होगी। उन्हें भी पता चलेगा कि लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं।
बता दें कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक हासिल किया था जबकि टोक्यो ओलंपिक 2021 में कांस्य पदक जीता है। पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चौंपियन भी रह चुकी हैं। पीवी सिंधु को मेजर ध्यान चंद खेल रतन अवार्ड और पदमश्री सम्मान भी मिल चुका है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved