पटना । जमुई जिले के खैला थाना के गिद्धेश्वर जंगल में शनिवार को कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पूर्वी बिहार और पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता अरविंद यादव अपने दस्ते के साथ शामिल होने की सूचना है।
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि कोबरा बटालियन के जवान गिद्धेश्वर जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान चतरो के समीप नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और 40 राउंड गोलियां चलाई। हालांकि किसी तरह के नुकसान की अभी तक जानकारी नहीं मिली है।(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved