img-fluid

‘परम सुंदरी’ की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से तुलना पर जान्हवी कपूर ने जताई खुशी, फिल्म को लेकर कही ये बात

August 27, 2025

डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) लगातार चर्चाओं में बनी है। फिल्म अपनी रिलीज (Release) को तैयार है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही ‘परम सुंदरी’ की तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) से की जा रही है। फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट भी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से मिलता-जुलता लग रहा है। अब इस तुलना पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जान्हवी ने रोहित शेट्टी की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से अपनी फिल्म की तुलना किए जाने और दोनों में समानताएं बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपनी फिल्म की तुलना किए जाने पर खुशी जताई। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस ने स्पष्ट किया कि दोनों फिल्में पूरी तरह से एक-दूसरे से अलग हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदर्भ है। मैं इसे एक तारीफ के तौर पर लेती हूं। यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई थी। निश्चित रूप से ये दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं।’ साथ ही जान्हवी ने लोगों से दक्षिण के किरदारों को लेकर एकमत न होने का भी आग्रह किया।


दोनों फिल्मों को एक जैसा बताने पर जान्हवी ने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक हिट फिल्म है। लेकिन दीपिका ने फिल्म में एक तमिलियन की भूमिका निभाई है। जबकि मैं एक आधी तमिल, आधी मलयाली लड़की की भूमिका में हूं। अगर आप इसके बारे में सोचें, तो उन लोगों की ओर से एक सामान्यीकरण हो रहा है जो दोनों फिल्मों की तुलना कर रहे हैं। मैं फिल्म में केरल से हूं और दक्षिण के सभी लोगों को एक साथ नहीं रखा जा सकता है। यह पूरी तरह से एक अलग परिवेश है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि इसी तरह से ‘2 स्टेट्स’ भी ऐसी ही फिल्म थी, लेकिन यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद आई थी। इस तरह की फिल्में हर साल रिलीज नहीं होती हैं। मुद्दा यह है कि लोग हमारी तुलना किसी ऐसी चीज से नहीं कर रहे हैं जिसे भुला दिया जाना चाहिए। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक चर्चित फिल्म थी, जिसमें प्रतिष्ठित किरदार और अभिनेता थे। हमारी फिल्म उससे पूरी तरह से अलग है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह साउथ की लड़की और दिल्ली के लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है।

Share:

  • MP: सरकार ने ओबीसी आरक्षण पर कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी दलों से ली जाएगी राय

    Wed Aug 27 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर सरकार (Goverment) ने 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक (All-party Meeting) बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों (Political Parties) के प्रतिनिधियों से 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved