img-fluid

Janhvi Kapoor की फिल्म ‘रूही’ का ट्रेलर जारी, 11 मार्च को होगी रिलीज

February 17, 2021

राजकुमार राव, जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)और वरुण शर्मा की हॉरर -कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ का ट्रेलर मेकर्स ने  जारी कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और इसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है। अभिनेता राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) ने फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा-‘देखिए ‘रूही’ का ट्रेलर अपने रिस्क पर क्योंकि इस बार मर्द को ज्यादा दर्द होगा!’


फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के अंदर चुड़ैल का वास हो जाता है और उस चुड़ैल को शादी, दूल्हा और दुल्हन से कोई खास दुश्मनी है, वह शादी से पहले ही दुल्हन को अपने वश में कर लेती है। ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ होता है, वहीं जाह्नवी की इस कहानी में गुंडे बनकर आ जाते हैं राजकुमार राव और वरुण शर्मा। दोनों को जाह्नवी का भूतिया अवतार भी दिख जाता है और डरते-डरते वो उसकी मदद भी करने की ठान लेते हैं। इस बीच डरा देने वाले हॉरर सीन्स के साथ-साथ मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिलती है। फिल्म का यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार की सुबह फिल्म के दो नए पोस्टर्स जारी किये गए थे।



फिल्म में जान्हवी कपूर , राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अलावा अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी और रोणित रॉय भी होंगे। फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता हैं। यह फिल्म दिनेश विजन एवं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है। फिल्म को जिओ स्टूडियो प्रस्तुत करेगा। फिल्म ‘रूही’ इसी साल महशिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

  • Dia mirza और Vaibhav Rekhi की वायरल हो रही Bridal look pictures

    Wed Feb 17 , 2021
    बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia mirza) गत दिवस बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद अभिनेत्री ने अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में दीया मिर्जा पति वैभव रेखी के साथ शादी की रस्में निभाती हुईं दिखाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved