मुंबई (Mumbai) । जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय की शुरुआत की। जान्हवी ने बॉलीवुड फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाते हुए बहुत कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया। जाह्नवी (Janhvi Kapoor) का नाम आज भी स्टार किड्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। अब हाल ही में जान्हवी की नई फिल्म का ऐलान हुआ है। इसमें एक मराठी अभिनेता भी दिखाई देंगे। इसकी एक झलक हाल ही में सामने आई है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। जान्हवी कपूर इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और ‘बवाल’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म ‘एनटीआर 30’ भी कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved