मुंबई। सोशल मीडिया सेंसेशन (Social media sensation) और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने इंस्टाग्राम पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू को अनफॉलो कर दिया है। जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के इस एक्शन से सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप की चर्चा हो रही है। ब्रेकअप (Brake UP) की इस खबर के बीच जन्नत जुबैर ने एक पोस्ट अपलोड किया है। इस पोस्ट में जन्नत जुबैर जीवन में जो है उसे अपनाने को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। जन्नत के इस पोस्ट पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स भी आए हैं।
View this post on Instagram
जन्नत ने पोस्ट कीं अपनी तस्वीरें
जन्नत जुबैर ने फैजल शेख को अनफॉलो करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ जन्नत ने कैप्शन लिखा- “जो है उसे अपनाओ, जो जा चुका उसे जाने दो, और जो होगा उसपर भरोसा रखो।”
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
जन्नत जुबैर के इस पोस्ट पर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- और ये खत्म हो गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- फैजू भाई को अनफॉलो करके आपने अच्छा नहीं किया। एक और यूजर ने लिखा- कभी सोचा नहीं था ये दिन आएगा, लेकिन हमारे आदर्श ने हमारा दिल तोड़ दिया। बहुत सारे यूजर्स ने जन्नत से पूछा कि उन्होंने फैजल को अनफॉलो क्यों किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved