
नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा (Japan’s Prime Minister Shigeru Ishiba) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर NHK ने यह खबर के मुताबिक शिगेरू इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दिया है ताकि सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में फूट को रोका जा सके. हालांकि इस घोषणा से कुछ हफ्ते पहले ही इशिबा ने ऐसी खबरों को खारिज किया था कि वे इस्तीफा देने जा रहे हैं. तब उन्होंने कहा था कि वे अमेरिका के साथ हुए टैरिफ समझौते को ठीक तरह से लागू कराना चाहते हैं.
अब इस्तीफे का फैसला ऐसे समय पर आया है जब उनकी पार्टी LDP और उसके सहयोगियों को जुलाई में हुए चुनाव में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते LDP ने ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया, जिससे पार्टी के भीतर मतभेद और असंतोष बढ़ गया था. इशिबा ने अपने इस्तीफे से यह संकेत दिया है कि वे पार्टी में एकजुटता बनाए रखना चाहते हैं और राजनीतिक अस्थिरता से देश को बचाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है.
इस घटनाक्रम का असर न केवल जापान की आंतरिक राजनीति पर पड़ेगा, बल्कि अमेरिका-जापान व्यापार संबंधों और अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. जापान की राजनीति में इस वक्त राजनीतिक अस्थिरता है, जो पिछले 5 साल से जारी है. यहां पर कोई भी प्रधानमंत्री लगातार 3 साल तक टिक नहीं पा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved