img-fluid

यस बैंक में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा जापान का SMBC, RBI से मिली हरी झंडी

August 23, 2025

नई दिल्ली। जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation of Japan) को भारत के यस बैंक (Yes Bank of India) में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) से मंजूरी मिल गई है। यस बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी। यस बैंक ने कहा, “यह जानकारी भारतीय बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी।” यस बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी निर्णय लिया है कि इस सौदे के बाद एसएमबीसी को यस बैंक का “प्रवर्तक” नहीं माना जाएगा, क्योंकि इसके लिए अतिरिक्त नियामकीय आवश्यकताएं पूरी करनी होंगी।”


मई में बैंकों ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि एसबीएमसी ने 1.6 बिलियन डॉलर में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे यह भारत के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ा सीमा पार विलय और अधिग्रहण सौदा बन गया है। मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से पिछले महीने रॉयटर्स ने बताया था कि एसएमबीसी यस बैंक में अतिरिक्त 4.9% हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी मांग रही थी।

Share:

  • बार-बार वोट डालने से...केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर दिया जोर

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शनिवार को पूरे देश में एकीकृत चुनावी ढांचा (One Nation, One Election) लागू करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोग बार-बार वोट डालते-डालते थक जाते हैं. अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो इससे मतदाता सहभागिता बढ़ेगी, शासन बेहतर होगा और खर्च में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved