img-fluid

जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संदेह, इस दिन होगा अगला स्कैन; जानें

January 19, 2025

नई दिल्‍ली । जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम(Indian Team) में शामिल किया गया है, लेकिन इस मल्टी नेशनल टूर्नामेंट(Multi National Tournament) में वह खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ होंगे, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि बुमराह तीन मैचों की सीरीज के कम से कम दो वनडे मैचों में खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह का अगला स्कैन 2 फरवरी को होना है, उसके बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो पाएगी।

बुमराह को पांच हफ्तों के लिए आराम करने के लिए कहा गया था और फरवरी में अगले स्कैन के बाद मेडिकल टीम और मैनेजमेंट दोनों को स्पष्टता मिलेगी। अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा दोनों ने कहा कि वे अभी तक टूर्नामेंट में बुमराह की भागीदारी के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं और इसने पेस बॉलिंग अटैक भी प्रभावित हो सकता है। मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि थिंकटैंक ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए अर्शदीप को चुना है।


इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 9 फरवरी को है और बुमराह के बारे में उस समय कोई बड़ा अपडेट आने की उम्मीद है क्योंकि भारत के पास 12-13 फरवरी तक स्क्वॉड में बदलाव करने की आजादी होगी। अगर बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते तो टीम इंडिया स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। वैसे ही रोहित-अगरकर की जोड़ी ने स्क्वॉड में तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया है।

बुमराह ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी और तब आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि उनकी पीठ में ऐंठन है। मगर अब उनकी यह चोट ज्यादा बड़ी दिखाई दे रही है।

Share:

  • Maha Kumbh: मौनी अमावस्या पर होगा तीसरा शाही स्नान, जानें स्नान-दान का मुहूर्त

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्ली. महाकुंभ (Maha Kumbh) की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से चुकी है और हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Devotees) महाकुंभ में स्नान (bath) के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार महाकुंभ 144 साल बाद लगा है. वहीं, कुंभ में शाही स्नान (royal bath) का विशेष महत्व है. इस बार महाकुंभ का तीसरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved