img-fluid

कपिल देव से आगे निकल गए जसप्रीत बुमराह, अब केवल एक ही गेंदबाज बचा आगे

July 11, 2025

डेस्क। जसप्रीत बुमराह (Jaspprit Bumrah) जैसा घातक गेंदबाज (Bowler) इस वक्त दुनिया में नहीं है। ये बात हम ही नहीं कह रहे, बल्कि पूरी दुनिया जानती और मानती भी है। उनकी गेंदबाजी में इतनी विविधता और चतुराई है कि किसी को पता नहीं होता कि आने वाली बॉल क्या करने वाली है। इस बीच लॉर्ड्स (Lords) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Test) के दूसरे दिन फिर से बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने बैक टू बैक दो बॉल पर दो विकेट लिए और एक ही झटके में कपिल देव (Kapil Dev) से आगे निकल गए।


इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें ईशांत शर्मा पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैच खेलकर 51 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2011 से 2021 तक भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले ईशांत ने अभी तक संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह आ गए हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैच खेलकर 46 विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह के पास इसी सीरीज में ईशांत शर्मा से आगे जाने का मौका है। हालांकि वे कपिल देव से तो आगे जा ही चुके हैं। कपिल देव ने इंग्लैंड में 13 टेस्ट खेलकर 43 विकेट अपने नाम किए थे। जो अब तीसरे नंबर पर चले गए हैं।

Share:

  • Mohan Bhagwat talked about 75 years and stepping aside, opposition said - this is a message to PM Narendra Modi

    Fri Jul 11 , 2025
    Nagpur: Sarsanghchalak Mohan Bhagwat has said that after completing 75 years of age, people should also give others a chance to work. During a program in Nagpur, the Sangh chief said that when any leader is draped with a shawl on completion of 75 years, it has a meaning. This means that he has grown […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved