
नई दिल्ली । ब्रिटेन के लोकप्रिय रॉक बैंड (Popular UK rock bands)कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट(coldplay concerts) ने भारत(India) में धूम मचा रखी है। कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन(Coldplay lead singer Chris Martin) ने कॉन्सर्ट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया। मार्टिन ने जिस अंदाज में मजाक किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। बुमराह ने अब कॉन्सर्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मार्टिन की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ”इससे मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में अविश्वसनीय माहौल और इसमें मेरा जिक्र करके और भी खास बना दिया।”
This made me smile! Incredible vibe at the @coldplay concert in Mumbai (from what I’ve seen here) and even more special to be mentioned ✨ pic.twitter.com/SQuTVbwhWs
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 20, 2025
बता दें कि मार्टिन ने मजाक में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले कॉन्सर्ट में कहा कि बुमराह बैकस्टेज मौजूद हैं और शो रोककर उन्हें गेंदबाजी करना चाहते हैं। वहीं, मार्टिन ने अगले दिन दूसरे कॉन्सर्ट में कहा कि उन्होंने ‘झूठ’ बोला और बुमराह ने उन्हें एक सीरियस मैसेज भेजा। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “यह बहुत गंभीर बात है। कल शो में हमने कहा था कि जसप्रीत बुमराह ने हमें शो रोकने के लिए कहा, क्योंकि वह बैकस्टेज थे और मुझे गेंदबाजी करना चाहते थे। दरअसल, यह सच नहीं था। यह झूठ था। मुझे बहुत खेद है।”
मार्टिन ने फिर कहा, “आज बुमराह ने हमें एक सीरियस मैसेज भेजा। उन्होंने कहा, ‘सुनो, मैंने तुम्हें अपने शो में मेरे बारे में बात करने की इजाजत नहीं दी। मैं पूरी दुनिया का सबसे महान गेंदबाज हूं।’ दुनिया के नंबर वन प्लेयर जसप्रीत के प्रति सम्मान और प्यार के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि हम आपको भारत द्वारा इंग्लैंड को ध्वस्त करने की यह क्लिप दिखाकर उन्हें प्यार भेजें।” मार्टिन ने कॉन्सर्ट के दौरान नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बुमराह का जो वीडियो चलाया, उसमें वह इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड करते हुए नजर आए।
Jasprit Bumrah – The GOAT. 🐐🇮🇳
– Chris Martin mentioning Bumrah in his concert! 🫡pic.twitter.com/rlDElXuQx0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
कोल्डप्ले का म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर चल रहा है। कोल्डप्ले के भारत में 18 से 26 जनवरी तक कुल पांच कॉन्सर्ट हैं। बैंड 18 और 19 के बाद 21 जनवरी को भी नवी मुंबई में परफॉर्म करेगा। इसके बाद, दो कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होंगे। वहीं, बुमराह की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी टेस्ट में पीठ में परेशानी का सामना करना पड़ा था। उनकी फिटनेस पर कुछ दिनों में अपटेड जाएगा। हालांकि, बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved