img-fluid

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने की कगार पर, सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज ने पहले किया ऐसा कारनामा

November 05, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) चौथा टी20 मैच(4th T20I) गुरुवार (6 नवंबर) को क्वींसलैंड(Queensland) में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। जसप्रीत बुमराह T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।


अर्शदीप सिंह
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह के नाम है। वह 66 मैचों में 104 शिकार कर चुके हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

जसप्रीत बुमराह
लिस्ट में धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर हैं। उन्होंने अभी तक 78 मुकाबलों में 98 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वह दो विकेट चटकाते ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे टी20 में कोई सफलता नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में दो शिकार किए। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

हार्दिक पांड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 98 विकेट झटके हैं। उन्होंने 120 मुकाबलों में ऐसा किया। हार्दिक चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हैं।

युजवेंद्र चहल
T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में युजवेंद्र चहल पांचवें पायदान पर हैं। 35 वर्षीय लेग स्पिनर ने 80 मैचों में 96 शिकार किए हैं। उन्होंने अगस्त 2023 के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला।

भुवनेश्वर कुमार
फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में 87 मुकाबलों में 90 विकेट चटकाए हैं। 35 वर्षीय भुवनेश्वर ने आखिरी इंटरनेशल मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था।

Share:

  • बिरयानी चावल विवाद में फंसे मलयाली अभिनेता दुलकर सलमान, जानें मामला

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्ली. मलयाली सिनेमा (Malayalam cinema) के चहेते सितारे दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. केरल के पठानमथिट्टा कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिसंबर को पर्सनली हाजिर होने का आदेश दिया है. मामला है ‘रोज ब्रांड बिरयानी राइस’ (biryani rice ) से जुड़ा, जहां दुलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved