img-fluid

मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर, बोले-कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो…

March 08, 2025

नई दिल्‍ली। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह पानी पीते दिखे थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद रिलीजियस लीडर मौलाना शाहबुद्दीन राजवी (Maulana Shahabuddin Rajvi) काफी खफा हुए और उन्होंने शमी के रोजा ना रखने पर सवाल उठाए। लेकिन शमी को अब जावेद अख्तर का सपोर्ट मिला है।



क्या बोले जावेद
जावेद ने एक्स पर लिखा, ‘शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक हैं जिनपर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।’


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया क्योंकि क्रिकेटर ने रमजान में फास्ट नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का ऐसा करना उनके धार्मिक लॉ के खिलाफ है।

रोहित के खिलाफ बोलने वाले की लगाई थी क्लास
बता दें कि इससे पहले जावेद ने जब विराट कोहली की तारीफ की थी तब एक यूजर ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था जिसपर जावेद ने उनकी क्लास लगाई थी। दरअसल, जावेद ने लिखा था कि एक बार विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के भारतीय क्रिकेट भवन का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी स्तंभ? शर्म आनी चाहिए जावेद साहब, भारतीय कप्तान को मोटा कहने के लिए।
जावेद ने इस पर कहा था, ‘शटअप कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और सभी भारतीय क्रिकेटर्स की। तुम कितने नीच और झूठे हो इससे साबित होता है क्योंकि मैंने तो रोहित शर्मा को लेकर कुछ कहा ही नहीं। कभी सोचो तुम इतने धटिया और गंदे आदमी क्यों हो।’

Share:

  • हिंदुओं की रक्षा करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी, भारत ने मोहम्मद यूनुस को खूब सुनाया

    Sat Mar 8 , 2025
    नई दिल्ली । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री(former prime minister of Bangladesh) शेख हसीना के इस्तीफा(Sheikh Hasina’s resignation) देने के बाद से पड़ोसी देश के हालात काफी खराब (The situation is very bad)हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में चल रही सरकार में हिंदुओं समेत तमाम अल्पसंख्यकों की स्थिति बद्तर हो गई है। अब भारत सरकार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved