img-fluid

जावेद अख्तर ने सिर्फ 60 रुपये के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं दिया था अपना कमरा, एक्‍टर ने खुद किया खुलासा

May 11, 2025

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड(Bollywood) के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर(Lyricist: Javed Akhtar) ने हाल ही में अपने स्ट्रगल(Struggle) के दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा शेयर(share story) किया है। लेखक ने बताया कि कैसे उन्होंने सिर्फ 60 रुपये के लिए बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपना कमरा शेयर करने से मना कर दिया था। लेखक की यकीन नहीं था कि उस समय स्ट्रगल कर रहे शत्रु कमरे का आधा किराया चुका पाएंगे या नहीं। सिर्फ पैसों की वजह से उन्होंने अपना कमरा रहने को नहीं दिया था।


शत्रुघ्न सिन्हा ने मांगी थी रहने की जगह

मिड-डे से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वो एक छोटे से कमरे में एक और व्यक्ति के साथ किराया बांटकर रहते थे। कमरे का किराया था 120 रुपए महीना था और दोनों 60-60 रुपये देते थे। इसी दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो भी उनके साथ रहना चाहते हैं। लेकिन जावेद अख्तर ने उन्हें मना कर दिया।

पैसों की वजह से जावेद अख्तर ने नहीं दिया कमरा

लेखक ने कहा, “तो मेरे पास शत्रु आया, कहने लगा कि तुम मुझे रख लो अपने कमरे में। मैंने कहा, ‘पागल हो तुम? तुम मुझे भी निकलवा दोगे। 60 रुपये महीना तुम कहां से लाओगे? हर महीने तुम 60 रुपए दे सकोगे? नामुमकिन।” जावेद अख्तर ने यह भी बताया कि उन्होंने उस समय भले ही शत्रुघ्न सिन्हा को अपने साथ नहीं रखा, लेकिन उन्हें तब ही समझ आ गया था कि शत्रुघ्न में वो आत्मविश्वास और अंदाज है, जो आगे जाकर उन्हें सुपरस्टार बनाएगा।

बिना खाए गुजारे दिन

इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने अपने बेहद मुश्किल दिनों को याद करते हुए यह भी कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब उन्होंने दो-दो दिन बिना खाए गुजारे। उन्होंने बताया कि महिम दरगाह के पास बैठकर खाने का भी ख्याल नहीं आता था और हर दिन यह सोचते रहते थे कि अगला खाना कहां से मिलेगा और रात कहां सोएंगे।

Share:

  • अचानक युद्धविराम को लेकर भारत और पाकिस्तान कैसे हुए सहमत, जानिए पूरा घटनाक्रम

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच चार दिन तक चले तनावपूर्ण हालात शनिवार को एक फोन कॉल के साथ अचानक थम गए। यह फोन कॉल पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला (Kashif Abdullah) ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई (Lt Gen Rajeev Ghai) को दोपहर 3:35 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved