img-fluid

प्रेमी से शादी रचाने भारत आई पाकिस्तान की जावेरिया

December 07, 2023

कोलकाता (Kolkata)। पाकिस्तान से एक दुल्हन जावेरिया खानम भारत अपने पांच साल पुरान प्यार से शादी करने भारत आई हैं. यहां आने के लिए अपने प्यार को पाने के लिए उनको पांच साल का इंतजार करना पड़ा. वह कोलकाता में रहने वाले अपने प्रेमी समीर खान से शादी करने भारत आई हैं.

समीर खान ने कहा, मैंने इनको सबसे पहले अपनी मां के मोबाईल फोन में देखा था और पहली नजर में ही इनसे प्यार हो गया. इसके बाद मैंने इनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. थाईलैंड में दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई लेकिन दोनों के प्यार को अंजाम तक पहुंचने में पांच साल लग गये.

क्या बोली समीर खान की मां?
कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए समीर खान की मां ने कहा, जब मेरी बेटे ने कहा कि वह इस लड़की से शादी करना चाहता है तो मैंने उससे कहा, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है क्योंकि ये गैर मुल्क का मामला है. उन्होंने आगे कहा, फिर हमने दोनों परिवारों के लोगों से मुलाकात की और फिर मुझे बहु नहीं बेटी मिल गई.

जावेरिया खानम ने यहां पर उनसे बात करते हुए कहा कि मुझे यहां बहुत प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा, लग ही नहीं रहा कि ये मेरा घर नहीं हैं क्योंकि मैं यहां पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आई हुई हूं लेकिन इस पूरे काम में बड़ा वक्त लग गया है. मैंने अपने पांच साल यहां पर कैसे काटे हैं ये मैं बता नहीं सकता हूं. उन्होंने कहा, मुझे यहां आने में बहुत वक्त लग गया. मैंने मेरे पांच साल कैसे काटे हैं इसके बारे में मैं बिल्कुल भी बता नहीं सकती.



दो बार रिजेक्ट हुआ वीजा
जावेरिया बताती हैं कि भारत के लिए उनका वीजा दो बार रिजेक्ट हुआ. जिस वजह से उनको यहां आने में इतनी देर हुई. उन्होंने तीसरी बार वीजा जारी होने पर खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद अदा किया.

Share:

  • अगर पांच लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, मिलते हैं डायबिटीज के संकेत

    Thu Dec 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। डायबिटीज (Diabetes) एक तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारी है। इत्तेफाक से डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। यह बीमारी अग्नाशय (pancreas) को प्रभावित करती है जिससे वो इंसुलिन नामक हार्मोन को बनाना कम कर देता है या बना नहीं पाता। यह हार्मोन ब्लड (hormone blood) में शुगर कंट्रोल (Blood Sugar) करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved