img-fluid

पैप्स पर भड़की जया बच्चन, बोलीं- फोटो लो, बदतमीजी मत करो

November 14, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मुंबई में बुधवार को एक इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ उनकी बेटी श्वेता भी नजर आईं। इसी इवेंट के वेन्यू से जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में जया बच्चन (Jaya Bachchan) पैप्स पर भड़कती नजर आ रही हैं। जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का भी रिएक्शन आया है। कुछ यूजर्स जहां जया बच्चन की तरफदारी कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग जया बच्चन को ही गलत बता रहे हैं।

पैप्स पर भड़कीं जया बच्चन

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में जया बच्चन वेन्यू की तरफ जा रही होती हैं। इसी वक्त पैप्स उनकी फोटो और वीडियो के लिए आगे आते हैं। ये देखकर जया बच्चन भड़क जाती हैं। इस वायरल वीडियो में जया बच्चन येलो रंग का सूट पहने और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रही हैं।



क्या बोलीं जया बच्चन

वीडियो में देखने को मिला कि जैसे ही पैप्स जया बच्चन को आवाज लगाने लगते हैं, जया बच्चन ठहरती हैं और पैप्स को गुस्से में देखती हैं। इसके बाद जया बच्चन कहती हैं- “आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो। चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो…खत्म। ऊपर से कमेंट्स करते रहते हो।”

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन भी आया है। एक यूजर ने लिखा- तुम लोग और कितनी बेइजती कराओगे इनकी फोटो के चक्कर में। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जया बच्चन ने बिल्कुल सही किया। एक यूजर ने लिखा- ईस्ट और वेस्ट जया जी इज द बेस्ट। एक ने लिखा- मुझे लगता है अब ये जानबूझकर ऐसा करती हैं। एरक ने लिखा- मैं इनका सपोर्ट करता हूं, पैप्स लाइन क्रॉस करते हैं।

Share:

  • BBC ने भाषण की भ्रामक एडिटिंग' मामले में ट्रंप से मांगी माफी...मानहानि के दावे पर कही ये बात

    Fri Nov 14 , 2025
    लंदन। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation) ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) से उनकी 6 जनवरी 2021 की भाषण क्लिप में की गई ‘भ्रामक एडिटिंग’ के लिए माफी मांगी है। हालांकि बीबीसी ने यह भी कहा है कि मानहानि के दावे का कोई आधार नहीं है। बीबीसी की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved