
इंदौर। इंदौर MY हॉस्पिटल के चूहे कांड की कोर्ट में सुनवाई जारी रहने के बावजूद जयश कल एम वॉय परिसर में जन आक्रोश आंदोलन करेगा।
अबोध बच्चो को चूहों द्वारा कुतरने वाली घटना के विरोध में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2025, रविवार को एम वाय अस्पताल परिसर, इंदौर में “जन आक्रोश आंदोलन” किया जाएगा।
घटना के लिए प्रशासनिक
जिम्मेदार अधिकारियों डीन एवं अधीक्षक सहित समस्त जिम्मेदार अधिकारियों को निलबंन व दोषियों जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कराने मांग।
एम वाय अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्था को उजागर करना, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना।
जयस का मानना है कि यदि आज इस भीषण लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में मासूमों की जान यूं ही खतरे में पड़ती रहेगी। इसीलिए यह आंदोलन केवल न्याय की मांग ही नहीं बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की जवाबदेही तय करने का प्रयास है।
इस जनआक्रोश आंदोलन में सर्व समाज के सामाजिक संगठनों ने अपना अपना समर्थन पत्र देकर आंदोलन में आने की घोषणा कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved