जयपुर। राजस्थान के कोटपुतली (Kotputli) में एक अनूठे अंदाज से भगवान भैरवनाथ के भोग के लिए महाप्रसादी तैयार (Mahaprasad is ready) की जा रही है। इसकी तैयारी को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस दौरान भोग के लिए 551 क्विंटल का चूरमा तैयार किया जा रहा है, जिसमें 3 हजार किलो घी काम में लिया गया है। यहीं नहीं इस चूरमे को तैयार करने के लिए जेसीबी मशीन, थेसर और ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग हो रहा है। इस प्रसादी को तैयार करने के लिए 5 सौ लोग जुटे हुए है। इसके अलावा 23 जनवरी से खेत में 200 मीटर लम्बा जगरा लगाकर प्रतिदिन बाटियां सेकीं जा रही है।
23 जनवरी से बाटी सेकनें का काम जारी
भैरव बाबा की 30 जनवरी को लगने वाली महाप्रसादी के भोग के लिए तैयारी जोरो शोरों है। इस दौरान चूरमे के साथ बाटियां भी बनाई गई है, जिन्हें 23 जनवरी से सेकनें का काम किया जा रहा है। इस दौरान 200 मीटर लंबा बाटी सेकने का जगरा तैयार किया गया है, जहां प्रतिदिन बाटियां तैयार की जा रही है। इस महाप्रसादी के काम में गांव के हर घर से एक सदस्य अपनी सेवा दे रहा है। इस काम में करीब 500 ग्रामीण जुटे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved