img-fluid

‘जेडी वेंस के बच्चों को PM मोदी में दिखी इस शख्स की झलक’, भारत-अमेरिकी रिश्ते पर भी की बात

June 03, 2025

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (Vice President JD Vance) की पत्नी उषा वेंस (Wife Usha Vance) ने अप्रैल में अपने भारत दौरे (India Tour) को परिवार के लिए यादगार लम्हा बताया। उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस यात्रा को कभी नहीं भूला पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके तीन छोटे बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) में उनके दादाजी की झलक दिखी। उन्होंने पीएम मोदी से मिलते ही उन्हें दादा की श्रेणी में डाल दिया है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अप्रैल में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की थी। उनके साथ उषा वेंस और उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी थे।

उषा वेंस ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी से मुलाकात वास्तव में बहुत खास थी। उन्होंने कहा, ‘हमें उनसे पहले भी मिलने का मौका मिला था। पेरिस यात्रा के दौरान बच्चों की नींद पूरी नहीं हो पाई थी। ऐसे में जब बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को देखा, तो उन्हें सफेद दाढ़ी और सफेद बालों वाले एक भारतीय व्यक्ति में अपने दादाजी की झलक देखी। इसलिए वे उनसे बहुत प्रभावित हैं। वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। पीएम मोदी ने भी उस दिन हमारे पांच वर्षीय बच्चे को जन्मदिन का तोहफा देकर वास्तव में इस रिश्ते को और मजबूत किया।’ वेंस और पीएम मोदी फरवरी में एआई एक्शन समिट के दौरान फ्रांस में मिले थे।


उन्होंने याद किया कि जब वेंस परिवार दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर गया था, तो उसके बच्चे उनके पास दौड़े और उन्हें गले लगा रहे थे। वे उनके प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु और उदार थे। उन्होंने कहा कि उनके पति और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत बहुत उत्पादक थी और यह हमारे लिए उस व्यक्तिगत संबंध को मजबूत करने का एक वास्तविक अवसर था, जो मुझे लगता है कि केवल अच्छे के लिए है। वेंस ने आगे कहा कि महामारी और उनके पति के राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण उनके बच्चे पहले कभी भारत नहीं आए थे, लेकिन वे इस देश, कहानियों, भोजन, दादा-दादी और दोस्तों के साथ संबंधों के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं। इसलिए यह उनके दृष्टिकोण से एक तरह से मन को झकझोर देने वाला अनुभव था।

Share:

  • हाथीपाला पुल बंद, वाहन चालक परेशान...आसपास की गलियों से गुजरना पड़ रहा....

    Tue Jun 3 , 2025
    इंदौर। तमाम मशक्कत के बाद जैसे-तैसे हाथीपाला पुल (Hathipala bridge) का निर्माण कार्य (construction work) शुरू हुआ था, लेकिन उस दौरान भी जल्दबाजी में आसपास के क्षेत्रों की ड्रेनेज लाइन (Drainage Line) के काम पूरे नहीं किए गए थे और अब वहां लोहा मंडी वाले ब्रिज से ड्रेनेज की बड़ी लाइनों को बदलने का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved