
पटना । जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) उर्फ ललन सिंह ने कोलकाता (Kolkata) में डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से चल रहे आंदोलन के सिलसिले में मंगलवार को आयोजित मार्च पर पुलिस लाठीचार्ज (Police lathicharge) का विरोध किया है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अच्छे राजनीतिक रिश्ते रखने वाली ममता बनर्जी को लेकर जदयू के किसी बड़े नेता ने पहली बार तीखा बयान दिया है। ललन सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और वहां वहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
ललन सिंह ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला हैं, इसके बावजूद महिला हिंसा के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन पर वह लाठीचार्ज कराती हैं। उन्होंने कहा कि जो काम पहले सीपीएम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी) के लोग करते थे, वही अब वहां की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) करती हैं। नीतीश कुमार जब 2023 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे थे तब उन्होंने शुरुआती दौर में ममता से ही मुलाकात की थी।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की नृशंस रेप और हत्या के बाद से बंगाल में लगातार आंदोलन चल रहा है। शुरुआत में राज्य पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही थी लेकिन आगे इसकी जांच ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी। लेकिन इससे लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और सरकार विरोधी आंदोलन जारी है। विपक्षी दलों के साथ-साथ छात्र और दूसरे सामाजिक संगठन भी प्रदर्शन आयोजित कर रहे हैं।
मंगलवार को छात्रों ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सचिवालय मार्च का आयोजन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जब सुरक्षा घेड़ा तोड़ दिया और पुलिस पर पथराव करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसके खिलाफ बुधवार को बीजेपी ने 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved