उमरिया। जिले के इंदवार में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने गुरुवार सुबह बिजली कंपनी के एक जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जेई ने रिश्वत (Bribe) की यह राशि मुंगवानी के मदाइन टोला का ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मांगी थी।
प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद तय योजना के अनुसार गुरुवार को फरियादी विनीत कुशवाहा 40 हजार रुपये लेकर इंदवार जिला उमरिया स्थित आरोपित के किराए के मकान पर गया और वहां उसे पैसे दे दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंच कर दिए गए पैसे बरामद कर लिए और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली 12 सदस्यीय टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved