img-fluid

JEE मेंस एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड जल्‍द होगा जारी, जानिए अब तक के लेटेस्ट अपडेट

April 06, 2022

नई दिल्ली। JEE Main 2022 Admit Card: जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। हाल ही में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हुई है। अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र घोषित होने की तारीख जारी करेगी। हालांकि जेईई मेन 2022 के एडमिट कार्ड जारी होने से पहले, अधिकारी छात्रों को उनके आवंटित परीक्षा शहर के बारे में सूचित करेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 की तारीख और एग्जाम सिटी के संबंध में ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2022 पर विजिट करते रहें। उम्मीदवार एक बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि यह प्रवेश पत्र, केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है।

इन तिथियों का रखना होगा ध्यान
जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- जल्द होगी घोषित
जेईई मेन परीक्षा- 21, 24,25, 29 अप्रैल के साथ-साथ मई में 1 और 4 तारीख को आयोजित होगा



जेईई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर अप्रैल सत्र के लिए लिंक 0 जेईई हॉल टिकट पर क्लिक करें। अब जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। इसके बाद, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा। अब हॉल टिकट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

जेईई मेन हॉल टिकट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को यह चेक करना होगा कि एडमिट कार्ड पर मौजूद सभी डिटेल्स सही हों। प्रवेश पत्र में किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं और विसंगतियों को ठीक करवा सकते हैं।

Share:

  • सभी गरीबों तक मूलभूत अवश्यकता पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य - डॉ. जायसवाल

    Wed Apr 6 , 2022
    पटना । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष (Bihar State President) डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने बुधवार को यहां कहा कि सभी गरीबों (All the Poor) तक मूलभूत अवश्यकता पहुंचाना (Reach the Basic Needs) भाजपा का लक्ष्य (BJPs Goal) है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे कार्यक्रम गरीबों के कल्याण के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved