
इंदौर। कोरोना काल (Corona period) के दौरान राजवाड़ा पर हुए प्रदर्शन के मामले में जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज इंदौर कोर्ट (Indore Court) में पेश हुए। पीसीसी चीफ के साथ तत्कालीन विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, तटकालीन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बकलीवाल भी कोर्ट में पेश हुए।
दरअसल, कोरोना काल के दौरान प्रशासनिक छूट के बाद जोन- 2 में लेफ्ट-राइट सिस्टम खत्म होने पर पूरा बाजार खुल गया था। जिसके बाद मध्य क्षेत्र में भी बाजारों को खोलने की मांग तेज हो गई थी। व्यापारियों के गुस्से के बीच कांग्रेसियों ने राजवाड़ा पहुंचकर प्रदर्शन किया था।
कांग्रेस नेता प्रदर्शन करते हुए राजबाड़ा, सीतलामाता समेत अन्य बाजारों में पैदल घूमे थे। निहालपुरा में कांग्रेस नेताओं ने बंद दुकानों के शटर भी ऊपर करवा दिए थे। जिसके बाद जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन पर केस दर्ज किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved