
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दावा किया है कि महिलाओं (Women) के खिलाफ होने वाले अपराधों (Crimes) में साल 2023 की तुलना में साल 2024 में काफी कमी देखने को मिली है. यह प्रदेश सरकार की सफलता है. मुख्यमंत्री के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari ) ने आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े गलत (Figures Incorrect) हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास गृह मंत्रालय का प्रभार है. उन्होंने मंच से कहा है कि साल 2023 की तुलना में साल 2024 में महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों में काफी कमी देखने को मिली है. उन्होंने कहा है कि महिला संबंधी अपराधों के मामले में सरकार काफी गंभीर है और पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते रहे हैं. इसी का परिणाम है कि अपराध के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है.
मुख्यमंत्री के दावे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े गलत हैं. जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में पूर्व की तुलना में वर्तमान में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved