
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय में हत्या और उनकी पत्नी सोनम की गुमशुदगी का मामला हर दिन नया सस्पेंस पैदा कर रहा है। इसी बीच शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग सरकार से की है। इस दौरान पटवारी ने कहा कि मेरे इंदौर का रघुवंशी परिवार जिस असहनीय पीड़ा से गुजर रहा है उसकी कल्पना मात्र ही किसी को भी विचलित कर सकती है।
जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि मेरे इंदौर का रघुवंशी परिवार जिस असहनीय पीड़ा से गुजर रहा है, उसकी कल्पना मात्र ही किसी को भी विचलित कर सकती है! राजा रघुवंशी की मौत जितनी दुखद है, उतना ही पीड़ादायक यह भी है कि उनकी पत्नी सोनम अभी भी लापता है! मेरी सरकार से मांग है कि हत्या और अपहरण के इस सनसनीखेज मामले की सीबीआई जांच तत्काल शुरू की जाए! आज रघुवंशी परिवार से मिलकर, दुखद घटना के प्रति अपनी, संवेदनाएं व्यक्त कीं!
हाल ही में शादी के बंधन में बंधा इंदौर का एक कपल हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गया था, जिसमें से एक का शव सर्च ऑपरेशन की टीम ने बरामद किया है। नवविवाहित करोबारी राजा रघुवंशी का शव शादी के 21 दिन बाद और लापता होने के 11 दिन बाद एक गहरी खाई से बरामद हुआ। हालांकि, अब तक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने पूरे पूर्वोत्तर राज्य को झकझोर कर रख दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved