
अशोकनगर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने अशोकनगर जिले (Ashoknagar District) के मूडरा/मुंगावली क्षेत्र में लोधी परिवार (Lodhi Family) के लापता (Missing) होने की घटना को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “14 दिन बीत चुके हैं, और अब तक न तो गजराज लोधी, न रघुराज लोधी, और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई सुराग मिला है। यह एक अत्यंत गंभीर और रहस्यमयी मामला बन चुका है।”
पटवारी ने यह भी बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्वयं गांव में जाकर परिजनों से मिले थे। परिवारजनों ने बताया कि, “एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही गजराज और रघुराज लोधी अपने पूरे परिवार के साथ लापता हैं।”
पटवारी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा, “क्या इनका अपहरण हुआ है? या फिर हत्या कर दी गई है? यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है। सरकार को इस रहस्य से पर्दा हटाना होगा।”
उन्होंने कहा कि, “हमारी मांग है कि सरकार तत्काल इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए और लापता परिवार को जल्द से जल्द सार्वजनिक रूप से सामने लाया जाए। यदि कोई अपराध हुआ है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”
पटवारी ने यह भी कहा कि यदि सरकार निष्क्रिय रही तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved