वाशिंगटन। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस हफ्ते पत्रकार लॉरेन सांचेज (Lauren Sánchez) से शादी (wedding) करने जा रहे हैं। शादी से पहले होने वाली प्री-वेडिंग पार्टियों (Pre-wedding parties) की तैयारी चल रही है। इनमें तीन अलग-अलग थीम वाली पार्टियां शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी का जश्न कई दिनों तक चलेगा। पजामा पार्टी से लेकर फोम पार्टी तक। सब कुछ शाही अंदाज में होगा।
कब है शादी: अखबार ‘डेली मेल’ के मुताबिक, जेफ और लॉरेन की शादी 27 जून को होने वाली है। यह शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में होगी।
शादी से पहले क्या-क्या होगा?
1. पजामा पार्टी: TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, कपल शादी से पहले एक पजामा पार्टी का आयोजन करेगा। एक जानकार ने बताया, “मेहमानों को कई तरह के कपड़े और सामान लाना होगा, क्योंकि अलग-अलग थीम के कार्यक्रम होंगे।”
2. फोम पार्टी: हाल ही में लॉरेन के बेटे इवान के 19वें जन्मदिन पर बेजोस ने अपने सुपरयॉट पर एक “फोम पार्टी” करवाई। तस्वीरों में दोनों यूरोप के तट के पास झाग में नाचते हुए दिखे।
3. मेहमानों की लंबी लिस्ट: शादी में ओप्रा विंफ्रे, बारबरा स्ट्राइसैंड, इवांका ट्रम्प, ओरलैंडो ब्लूम जैसे बड़े सितारे शामिल होंगे। इनके लिए कॉकटेल पार्टी, रिहर्सल डिनर और रिसेप्शन जैसे कार्यक्रम होंगे।
4. चैरिटी: एक सूत्र ने बताया कि शादी से पहले दंपति ने स्थानीय दान संस्थाओं को दान भी दिया है।
शादी का क्यों हो रहा विरोध: वेनिस में कुछ एक्टिविस्ट “नो स्पेस फॉर बेजोस” नाम से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे बेजोस की भव्य शादी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
पहले भी हो चुकी हैं शानदार पार्टियां: मई में लॉरेन ने पेरिस में एक भव्य बैचलरेट पार्टी रखी थी। इसमें केटी पैरी, किम कार्दशियन, क्रिस जेनर और ईवा लोंगोरिया जैसी हस्तियां शामिल हुईं। 15 मई को डिनर और अगले दिन लंच व बोट पार्टी हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved