img-fluid

Jet Airways: इंटरव्यू और नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, एयरलाइंस ने दी चेतावनी

March 28, 2022

नई दिल्ली। देश में नौकरी (Job) पाने के चक्कर में कई बार युवा फर्जीवाड़े (youth victim of fraud) का शिकार होते हैं. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां किसी बड़ी कंपनी में नौकरी (job in big company) देने के नाम पर लोगों को ठगा गया है. ऐसा ही कुछ फर्जीवाड़ा प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन (private sector airline) कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के नाम पर हो रहा है. एयरलाइंस ने रविवार को एक ट्वीट कर चेतावनी भी दी है।

एयरलाइंस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर इंटरव्यू और नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसे में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके सोर्स की अच्छे से जांच कर लें। जेट एयरवेज ने ट्वीट कर लिखा, “सावधान: जेट एयरवेज का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले कुछ बेइमान /संस्थाएं लोगों से इंटरव्यू या नौकरी के बदले पैसे की मांग कर रहे हैं। नौकरी का पोस्ट या ऑफ़र का जवाब देने से पहले कृपया ईमेल सोर्स या सोशल मीडिया पोस्ट के सोर्स की जांच कर लें।”


इसके साथ जेट एयरवेज ने एक संदेश भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है, ” हम लोग फिर से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए हम ‘टैलेंटेड’ और ‘मेहनती’ लोगों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन कुछ बेइमान कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों से इंटरव्यू और नौकरी के लिए पैसे मांग रहे हैं. जेट एयरवेज नौकरी के लिए कोई पैसे नहीं मांगता है. नौकरी के अवसरों या प्रस्तावों से संबंधित सभी संचार हमारे वेरिफाइड आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल या हमारे अधिकारियों के ईमेल एड्रेस careers@jetairways.com से भेजे जाते हैं. नौकरी का पोस्ट या ऑफ़र का जवाब देने से पहले कृपया ईमेल सोर्स या सोशल मीडिया पोस्ट के सोर्स की जांच कर लें. यह फेक भी हो सकता है।”

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के साथ भी ऐसा हो चुका है. रेलवे ने भी ट्वीट कर नौकरी के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट किया था। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था कि भारतीय रेल में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से बचें. रेलवे में नौकरी देने का आपको कोई भी लुभावना ऑफर देता है तो आप उसकी तुरंत शिकायत करें. फर्जी नौकरी देने वालों की शिकायत करने के लिए 182 डायल करें. साथ ही रेलवे में नौकरी से संबंधित सही जानकारी के लिए आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrcb.gov.in पर जाएं।

Share:

  • दो साल बाद भक्तों को होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

    Mon Mar 28 , 2022
    नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) दो साल बाद 30 जून से शुरू होने जा रही है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने रविवार को श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Amarnathji Shrine Board) की 41वीं बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि 43 दिन की पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved