
आरा। बिहार (Bihar) में आरा जिले में सोमवार को एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिसके बाद सनसनी मच गई है। आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम (Tanishq Showroom) में सोमवार को छह बदमाश रिवॉल्वर लेकर घुस गए और शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बना 25 करोड़ की ज्वेलरी लूटकर भाग गए।
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और फायरिंग की, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे गिर गए। उन दोनों को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन चार बदमाश भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाशों के पास से कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है। जिस तरह से बदमाश शोरूम में घुसे उसका वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे।
छह बदमाशों में दो पकड़े गए और चार बदमाश लूटी हुई ज्वेलरी लेकर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है। भोजपुर के एसपी राज ने बताया, ‘घायल बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, 2 बड़े झोले में तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात मिले हैं। घटना के बारे में शोरूम के स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि, ‘ तनिष्क के इस शोरूम में उस वक्त 50 करोड़ से ज्यादा के जेवरात थे लेकिन अपराधियों ने 25 करोड़ के गहने लूट लिए हैं।’
शोरूम के गार्ड ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजे शोरूम खुला और फिर साफ सफाई का काम चल रहा था। 10.20 में पहले दो बदमाश घुसे और फिर 10 मिनट बाद 10.30 बजे चार बदमाश अचानक शोरूम में घुस गए। इस दौरान उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट कर उनका हथियार भी छीन लिया। फिर शोरूम में घुसते ही उन्होंने शटर अंदर से बंद कर लिया और करीब 22 मिनट तक लूटपाट की और 10.50 में लूटपाट मचाकर भाग निकले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved