img-fluid

उज्जैन की SBI ब्रांच से 2 करोड़ के आभूषण और 8 लाख का कैश चोरी

September 02, 2025

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक की ब्रांच में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बैंक ब्रांच से बदमाश लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और 8 लाख रुपए नकद चोरी करके फरार हो गए। चोरी की इस घटना की जानकारी होने के बाद उज्जैन पुलिस में हड़कंप मच गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। बताया जा रहा है कि चोरी हुए अभूषण बैंक में रखे गए गोल्ड लोन के आभूषण हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

उज्जैन स्थित महानंदा नगर की एसबीआई बैंक में चोरी के मामले में सामने आ रहा है कि बैंक के लॉकर तोड़े नहीं गए है और तालों को खोला गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बैंक में ताला खोलकर की गई चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी घटना को अंजाम देने में कोई अंदर का व्यक्ति हो सकता है।


फिलहाल पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है और पूछताछ करने में जुटी है। वहीं इस मामले में उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि चोरों ने सभी ताले खोलकर चोरी की है इसमें कोई अंदर का व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। सुबह के समय जब कर्मचारी और प्रबंधक बैंक में पहुंचे तो बैंक के ताले खुले हुए मिले है। मामले की जांच की जा रही है।

चोरी के बाद सामने आया है कि बैंक में धावा बोलने वाले बदमाशों ने बैंक में गोल्ड लोन के लिए रखा गए अभूषणों को चोरी किया है। यह आभूषण उन लोगों का था, जिन्होने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। जांच के दौरान सामने आया है कि चोरी की घटना के दौरान बदमाशों ने बैंक के लॉकर को नहीं था। वहीं इस मामले में पुलिस बैंक के सभी कर्मचारियों से पूछताछ करने में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस टीम को घटना को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसके आधार पर चोरी की पहचान करने में जुट गई है।

Share:

  • भारत की यूरोपियन यूनियन के साथ एफटीए को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में है - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के साथ (With European Union) फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भारत की बातचीत (India’s talks on FTA) एडवांस स्टेज में है (Are in Advanced Stage) । राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम के साइडलाइन में मंगलवार को मीडिया से बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved