
डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं. संघ के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) को लेकर केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने संघ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने संघ की तुलना इजराइल (Israel) के यहूदियों (Zionists) से की है. सीएम ने कहा कि इजराइल में यहूदी और भारत में RSS दोनों जुड़वां भाई हैं.
सीएम पिनाराई विजयन ने यह बयान बुधवार को कन्नूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ आरएसएस को अपना निशाना बनाया, बल्कि पीएम मोदी की भी तीखी आलोचना की है. उन्होंने मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का विनम्र सेवक बताया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विनम्र सेवक हैं. सीएम ने कहा कि इस बात का पता ऐसे चलता है कि जब ट्रंप प्रशासन ने हथकड़ी लगाकर देशवासियों को भारत वापस भेजा था, वीजा शुल्क भी बढ़ाया था, उस समय मोदी ने ट्रंप के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा. सीएम ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि जब ट्रंप ने हमारे देश की वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया था, तब भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सीएम ने कहा कि देश में हमने कुछ ऐसे शासक देखे हैं, जो विनम्र सेवक बन जाते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved