img-fluid

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं

July 28, 2025

झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua District) में आज सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब कलेक्टर (Collector) नेहा मीणा (Neha Meena) की आधिकारिक गाड़ी (Car) एक तेज रफ्तार डंपर (Dumper) से टकरा गई. यह दुर्घटना कलेक्टर बंगले के बाहर उस वक्त हुई जब वे अपने कार्यालय की ओर रवाना हो रही थीं.

गनीमत यह रही कि हादसे में कलेक्टर, उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार, ये हादसा सोमवार (28 जुलाई) की सुबह करीब 10:30 बजे हुआ था, जब कलेक्टर नेहा मीणा अपने सरकारी बंगले से कार में बैठकर कार्यालय के लिए निकली ही रही थीं. जैसे ही कार ने अपने दाहिने मोड़ पर टर्न लेने लगी, सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सीधे उनकी कार को टक्कर मार दी.

झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने पुष्टि की कि कलेक्टर सुरक्षित हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अपने बयान में उन्होंने बताया, “हादसे में गाड़ी को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.”

हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि डंपर चालक नशे में तो नहीं था या ट्रक के ब्रेक फेल तो नहीं हुए थे.

Share:

  • महबूबा मुफ्ती ने कहा- 'मोदी लाहौर गए, वो चाहें तो कश्मीर की समस्या का समाधान कर सकते हैं'

    Mon Jul 28 , 2025
    डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर से पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत की तरफ इशारा किया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) की 26वें स्थापना दिवस पर मुफ्ती ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मोदी (Modi) चाहें तो कश्मीर की समस्या का समाधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved