
सिंगरौली। मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट पर चुनाव प्रचार करने आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) का जादू सिंगरौली के मतदाताओं के सिर चढ़ कर बोला है, यहां नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9159 वोटों से जीती हैं। उन्हें कुल 34038 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा रहे जिन्हें 24879 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविन्द सिंह चन्देल रहे, उन्हें कुल 24670 वोट मिले। 9 राउंड की काउंटिंग के बाद परिणाम सामने आए हैं। आपको बता दें कि रानी अग्रवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के आला नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved