
डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने रविवार को कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वोत्तर राज्य असम के बाढ़ प्रभावित लोगों को सहायता के रूप में 2 करोड़ रुपये की पेशकश की है. इस सम्मान के लिए मैं सीएम सोरेन और झारखंड की जनता का धन्यवाद करता हूं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम सरमा ने लिखा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की उदारतापूर्वक पेशकश की है.
सीएम सरमा ने लिखा कि असम के लोगों की ओर से मैं झारखंड के दयालु लोगों और माननीय मुख्यमंत्री की उदारता की गहराई से सराहना करता हूं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक असम में बाढ़, भूस्खलन, बिजली और तूफान से अब तक कम से कम 113 लोगों की जान जा चुकी है. राज्यभर में आम लोगों का जीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है. ब्रह्मपुत्र सहित दो प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ब्रह्मपुत्र नदी धुबरी में तथा दिसांग नदी नांगलमुराघाट में खतरे के निशान से ऊपर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved