
दुमका (Dumka)। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने मंगलवार को स्पेनिश महिला (Spanish woman) के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट के मामले में फरार चल रहे पांच अन्य आरोपियों (Five more suspects) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। अब तक कुल आठ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर दो मार्च को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया था।
अपने पति के साथ बाइक से विश्व भ्रमण पर निकली स्पेनिश महिला ने शुक्रवार रात हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की शिकायत की थी। महिला और उनके 64 वर्षीय पिता दो मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से दुमका पहुंचे थे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved